Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

क्रिकेटर शुभमन गिल की वापसी पर किसका कटेगा पत्ता? जानें कौन करेगा ओपेमिंग

GridArt 20231212 151606048 scaled

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले डरबन के किंग्समीड मैदान पर बारिश के चलते सीरीज का पहला मैच नहीं खेला जा सकता था। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस सीरीज से टी20 टीम में वापसी करेंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

शुभमन गिल के साथ कौन करेगा ओपनिंग? 

टीम के नियमित ओपनर शुभमन गिल की वापसी से ओपनिंग जोड़ी के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को माथाप्पची करनी पड़ सकती है। शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने के लिए टीम में अभी दो बड़े दावेदार हैं। गिल के साथ यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर ओपनर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ ने 5 पारियों में 55.75 की औसत से 223 रन बनाए थे। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 1 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 5 पारियों में 27.60 की औसत से 138 रन बनाए थे और टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी। उन्होंने भी इस सीरीज में 1 अर्धशतक जड़ा था।

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *