बिहार में BJP विधायक क्यों कर रहे सुरक्षा की गुहार? जानें पूरा मामला
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में शामिल बीजेपी विधायक ललन पासवान ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की है. विधायक ललन पासवान ने बताया कि उन्हें बिहार में अपने जीवन का खतरा महसूस हो रहा है और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है और सुरक्षा के अभाव में उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि विधायक ललन पासवान ने बताया कि उन्हें लगातार नक्सलियों और पत्थर माफिया से धमकियां मिल रही हैं. फिरौती की मांग की जा रही है और जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात कई विधायकों के साथ हैं, लेकिन डर के कारण वे बोल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने अपनी सुरक्षा घटाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं है।
वहीं ललन पासवान ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें नक्सलियों ने धमकी दी थी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भागलपुर के एसएसपी से मिलकर इस मामले की शिकायत की थी. भागलपुर के एसएसपी ने एसडीपीओ 2 को इस मामले की जांच करने के लिए कहा था. ललन पासवान ने आरोप लगाया कि धमकी देने वाले फोन और उसके मालिक को पकड़ने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई और एसडीपीओ 2 ने मामले में लीपापोती कर दी।
ललन पासवान ने बताया कि उनका क्षेत्र पीरपैंती बॉर्डर इलाके में है, जहां अवैध स्टोन का कारोबार होता है. उन्होंने कहा कि स्टोन माफिया उनके घर पर हमला कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब जनप्रतिनिधि और उनके परिवार सुरक्षित नहीं रहेंगे तो जनता की सेवा कैसे की जा सकेगी?
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.