Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जिंदा रहते भारत रत्न क्यों?’, अजीत शर्मा का दावा- CM पद से नीतीश कुमार को हटाना चाहती है BJP

ByLuv Kush

दिसम्बर 28, 2024
IMG 8515

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बाद कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भी उनको महागठबंधन में आने का ऑफर दिया है. भागलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बाबा साहब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए सीएम हमारे साथ आना चाहेंगे तो हमलोग स्वागत करेंगे. इस दौरान उन्होंने भारत रत्न की मांग पर भी प्रतिक्रिया दी है.

भारत रत्न पर पूछा सवाल?: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर अजीत शर्मा ने कहा कि पता नहीं क्यों भाजपा अभी से ही सीएम को भारत रत्न देने की बात कर रही है? उन्होंने कहा कि जिंदा में भारत रत्न देने की बात क्यों की जा रही है, समझ से परे हैं. अभी तो उन्हें बिहार के विकास के लिए काम करना है. मैं तो बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अभी उनको काम करने दीजिए. कहीं ऐसा तो नहीं कि बीजेपी उनको सीएम पद से हटाना चाहती है.

“भारत रत्न अभी जिंदा में क्यों दे रहे हो यार? अभी काम करने दो. वो काम कर रहे हैं अगर तो भारत रत्न की बात क्यों कर रहे हैं. इसका मतलब आप नहीं चाहते हैं कि वह मुख्यमंत्री रहें. ये तो भाजपा से पूछना चाहिए.”- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक, भागलपुर

नीतीश को कांग्रेस का ऑफर: अजीत शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर भीम राव आंबेडकर के बनाए संविधान के अनुसार देश को आगे बढ़ाने के विचार के साथ आ सकते हैं तो तो महागठबंधन में उनका स्वागत है, नहीं आते हैं तो वो जहां चाहें रह सकते हैं. इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, ये जनता तय कर चुकी है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *