उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से प्रेरणा देने वाली एक खबर सामने आई है. प्रयागराज के मशहूर न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रकाश खेतान ने अपनी 18 वर्षीय बेटी मिताली का मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए एक ऐसी अनूठी पहल की, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. 49 वर्षीय पिता ने अपनी बेटी का हौसला बढ़ाने के लिए उसके साथ नीट एग्जाम की तैयारी की और परीक्षा भी दी. दोनों पिता और बेटी नीट परीक्षा में सफल भी हो गए.
डॉक्टर प्रकाश खेतान ने अपनी बेटी को नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित करते हुए उसके साथ खुद भी नीट की तैयारी करना शुरू कर दी, ताकि बेटी के साथ उनका कड़ा मुकाबला हो. बेटी ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया.
दोनों ने नीट की परीक्षा दी और उनकी बेटी को अपने पिता से ज्यादा अच्छे नंबर मिले. नीट यूजी 2023 स्कोर के आधार पर उनकी बेटी मिताली को एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल गया है.