खबर बिहार विधानसभा सचिवालय से आ रही है. एक अधिकारी जिन्हें रिटायरमेंट के बाद संविदा नियोजित किया गया था, उन्होंने सेवा से त्यागपत्र दे दिया है. बताया जाता है कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही नौकरी छोड़ दी है. इस तरह से अब विधानसभा सचिवालय में तीन निदेशक बचे, इसमें दो संविदा नियोजित ही हैं.
निदेशक असीम कुमार ने दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा के निदेशक पद से सेवानिवृत हुए असीम कुमार को फिर से संविदा नियोजित किया गया था. वर्तमान में असीम कुमार विधानसभा सचिवालय में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे. लेकिन खबर है कि उन्होंने त्यागपत्र दे दिया है. विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि, असीम कुमार ने 7 अप्रैल को ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है. त्याग पत्र देने के पीछे वजह क्या है, इसकी जानकारी नहीं लग सकी है. विस सचिवालय की तरफ से आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इस संबंध में हमने विधानसभा के अधिकारियों से आधिकारिक जानकारी हासिल करने की कोशिश की, पर उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया. हमने असीम कुमार से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी संपर्क स्थापित नहीं हो सका.
तीन में दो निदेशक संविदा नियोजित,तीसरे भी इसी महीने होंगे सेवानिवृत
बता दें, बिहार विधानसभा सचिवालय में प्रशासनिक संवर्ग में अब तक चार निदेशक थे. इनमें से एक संविदा नियोजित निदेशक असीम कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. इस तरह से अब अमलेंद्र प्रसाद महतो, पवन कुमार सिन्हा और राजीव कुमार बचे हैं. इन तीनों में दो ऐसे निदेशक हैं, जो रिटायरमेंट के बाद संविदा नियोजित हैं. बिहार विधानसभा सचिवालय ने फिर से उन्हें संविदा के आधार पर रखा है. बताया जाता है कि एक जो स्थायी निदेशक हैं वे भी आने वाले दिनों में सेवानिवृत होने वाले हैं.