छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक भाजपा 90 में से 85 सीटों पर उम्मीदवार तय कर चुकी है। लेकिन पार्टी ने किसी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है। इसको लेकर अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने प्रतिक्रिया दी है। सूर्य ने कहा कि आप सिर्फ उम्मीदवार को उम्मीदवार के तौर पर देखिए। उसमें आपको हिंदू-मुसलमान देखने या राजनीति करने की जरूरत नहीं है।
इजरायल पर हमले को बताया क्रूर
वहीं, इजरायल पर हुए हमास के हमले को तेजस्वी सूर्य ने क्रूर बताया। सूर्य ने कहा कि ये एक असाधारण क्रूर आतंकी हमला है। जिसने छोटे-छोटे बच्चों और लोगों को निशाना बनाया। हमें फिलिस्तीन और हमास को लेकर कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है। हमास भी लश्कर-ए-तैयबा की तरह आतंकी संगठन है। लेकिन अब पूरी दुनिया को हमास के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। सूर्य ने कहा कि हमास के खिलाफ कांग्रेस ने अपनी राजनीतिक सोच और वोट बैंक के कारण सीडब्ल्यूसी में खंडन नहीं किया।
सूर्य ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का नाम आया है। कई लोगों को समन जारी किया गया है। लेकिन सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि इस पर सेंटर का कंट्रोल होना चाहिए। लेकिन जो भी गलती करेगा, उसको कानून के दायरे में लाया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो। मोदी सरकार की पॉलिसी भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की रही है। हर घोटाले पर कार्रवाई की गई है।