Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भरे सदन में सीएम नीतीश ने सम्राट को क्यों लगाया गले? बजट सत्र से आई खुबसूरत तस्वीर

ByLuv Kush

मार्च 3, 2025
CM Nitish Kumar samrat

बिहार सरकार ने अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर दिया है। सरकार की तरफ से वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बिहार का बजट पेश किया। इस दौरान सदन के भीतर से एक खुबसूरत तस्वीर निकलकर सामने आई है। सम्राट चौधरी ने जैसे ही बजट पढ़ना खत्म किया सीएम नीतीश कुमार ने उठकर उन्हें गले से लगा लिया।

दरअसल, वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार विधानसभा में अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया है। यह दूसरा मौका है जब सम्राट चौधरी ने बतौर वित्त मंत्री लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश किया हैं। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि अब 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट आकार होगा। बजट में निजी निवेश को प्रोत्साहित किया गया है।

उन्होंने कहा कि रोजगार युक्त निवेश को बढ़ावा दिया गया है। आम जनता की जानकारी के लिए बता देंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट का आकार 3 लाख 16 हजार 895.02 करोड़ रूपया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट आकर से 38,169 करोड़ रूपया अधिक है। अगले वित्तीय वर्ष में 2 लाख 60 हजार रू राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है. यह पिछले वर्ष के मुकाबले 34 हजार 33 करोड़ रू अधिक है।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने सरकार की तरफ से तमाम तरह की घोषणाएं की। चुनावी साल होने के कारण सरकार ने बिहार की जनता को लुभाने की भरपूर कोशिश की है। तमाम तरह की जानकारी सदन को देने के बाद सम्राट चौधरी ने अपना बजट भाषण समाप्त किया। बजट भाषण समाप्त करने के बाद जैसे ही सम्राट बैठने लगे सीएम नीतीश ने उठकर उन्हें भरे सदन में गले से लगा लिया। सीएम ने इस बजट के लिए सम्राट चौधरी की खूब प्रशंसा की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *