आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या एकबार फिर नीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। Hardik Pandya को मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड करते हुए फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है। हालांकि, गुजरात से हार्दिक की विदाई से हर कोई हैरान है। बतौर कप्तान गुजरात की ओर से खेलते हुए हार्दिक के लिए पिछले दो सीजन बेहद यादगार रहे।
आईपीएल 2022 में उनकी कप्तानी में गुजरात टाइटंस चैंपियन बनी, तो पिछले साल टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। इस बीच, गुजरात के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने मुंबई में Hardik Pandya की घर वापसी की असली वजह का खुलासा किया है।
क्यों छोड़ा गुजरात ने Hardik Pandya का साथ?
विक्रम सोलंकी ने बताया कि यह फैसला हार्दिक पांड्याद्वारा रिक्वेस्ट किए जाने के बाद लिया गया। उन्होंने कहा कि हार्दिक मुंबई इंडियंस में वापस लौटना चाहते थे और इसी वजह से गुजरात ने उनको ट्रेड करने के लिए हामी भरी। उन्होंने बताया, “गुजरात टाइटंस के पहले कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या ने फ्रेंचाइजी की दो सीजन में दमदार प्रदर्शन करने में मदद की। पहले साल टीम ने चैंपियनशिप को अपने नाम किया, तो एक में फाइनल तक का सफर तय किया।”
मुंबई में लौटना चाहते थे Hardik Pandya
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने अब अपनी ओरिजनल टीम मुंबई इंडियंस में जाने की इच्छा जताई। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उनको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” हार्दिक का प्रदर्शन बतौर प्लेयर और कप्तान गुजरात की ओर से खेलते हुए बेहद शानदार रहा। पिछले दो साल में गुजरात के लिए खेले 31 मैचों में हार्दिक ने 833 रन बनाए, जबकि 11 विकेट भी उनकी झोली में आए।
हार्दिक ने जाहिर की खुशी
मुंबई इंडियंस में हुई घर वापसी के बाद हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। बता दें कि आईपीएल में हार्दिक को सबसे पहला चांस मुंबई की ओर से साल 2015 में मिला था। हार्दिक मुंबई इंडियंस के चार बार चैंपियन बनने के दौरान टीम का हिस्सा भी रहे। मुंबई की ओर से खेले 92 मैचों में हार्दिक ने 1476 रन बनाए, जबकि 42 विकेट भी अपने नाम किए।