अचानक टीम इंडिया से क्यों लिया वापस अपना नाम, ईशान किशन को लेकर बड़ा खुलासा

ishan kishan jpg

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और व‍िकेटकीपर ईशान किशन अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, पर अब इस मामले की असली वजह सामने आ गई है.

दरअसल, ईशान किशन बिना रुके टीम इंडिया के साथ थे. लेकिन उनको खेलने का मौका लगातार नहीं मिल रहा था. वो 2023 की शुरुआत से लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका तब ही मिलता था जब कोई बड़ा या नियमित खिलाड़ी बाहर होता था.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण ब्रेक पर हैं. सूत्र के मुताबिक ईशान ने सेलेक्टर्स से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान हो रही है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं. उनके अनुरोध पर सेलेक्टर्स सहमत हुए और उन्हें ब्रेक दिया गया.

प्रेस रिलीज के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी थी कि ईशान निजी कारणों के चलते टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा नहीं होंगे. ईशान जनवरी से लगातार टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने इस साल 11 टी20, 17 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले हैं.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.