मायावती ने क्यों नहीं की शादी, क्यों रखती हैं शॉर्ट हेयर? पढ़े लेडी CM की कहानी

GridArt 20240115 154359141

बसपा सुप्रीमो मायावती सोमवार (15 जनवरी 2024) को 68 साल की हो गईं. एक स्कूल टीचर से चार बार यूपी का सीएम बनने का सफर तय करने वाली मायावती का आज जन्मदिन है.

मायावती राजनीति में आने से पहले एक स्कूल में शिक्षक थीं. उनका सपना IAS बनने का था लेकिन उन्होंने 1984 में टीचर की नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गईं. मायावती 3 जून 1995 में देश की पहली दलित मुख्यमंत्री बनीं. मायावती अविवाहित हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की, तो उन्होंने इस फैसले के पीछे की वजह बताई थी. इतना ही नहीं बसपा चीफ ने ये भी बताया था कि वे शॉर्ट हेयर क्यों रखती हैं?

मायावती से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने आजीवन अविवाहित रहने का फैसला क्यों किया? इस पर मायावती ने जवाब दिया था, ”जब मैंने डॉक्टर आंबेडकर और दूसरे बहुजन नायकों के जीवन के बारे में अध्ययन किया, तो मुझे लगा कि ये लोग अब नहीं रहे, ऐसे में मुझे इनके सपनों को पूरा करना होगा, लेकिन ये काम इतना आसान नहीं है, इसके लिए 24 घंटे का समर्पण चाहिए. इसलिए मैंने जीवनभर अविवाहित रहने का फैसला किया.”

मायावती 1995 में यूपी की सीएम बनीं, वे देश में पहली महिला दलित सीएम थीं. हालांकि, कुछ ही महीने तक वे सीएम रह सकीं. इसके बाद मायावती ने 1996 में दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ा और दोनों से जीत हासिल की. इसके बाद 1997 में थोड़े समय के लिए मायावती फिर यूपी की सीएम बनीं.

1977 में मायावती काशीराम के संपर्क में आईं और वे बहुजन मूवमेंट से जुड़ गईं. इसके बाद मायावती की दिलचस्पी राजनीति की ओर बढ़ने लगीं. लेकिन मायावती का राजनीति में आना उनके पिता को पसंद नहीं था. इसलिए मायावती ने घर छोड़ दिया.

मायावती की राजनीतिक शुरुआत अच्छी नहीं रही. वे अपने शुरुआती तीन चुनाव हार गईं. 1984 में बसपा के गठन के बाद मायावती कोर टीम का हिस्सा बनीं. उन्होंने 1984 में पहली बार कैराना से लोकसभा चुनाव लड़ा. इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 1985 में बिजनौर और 1987 में हरिद्वार से चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली.

मायावती ने 1989 में बिजनौर सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की और लोकसभा पहुंच गईं. 1991 में लोकसभा चुनाव में मायावती बिजनौर और हरिद्वार से चुनाव लड़ीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मायावती 1994 में राज्यसभा पहुंचीं.

मायावती बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार में 2002 से 2003 तक तीसरी बार यूपी की सीएम बनीं. मायावती की पार्टी बसपा ने 2012 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाईं. मायावती 2012 से 2017 तक चौथी बार सीएम बनीं.

मायावती हमेशा ‘शॉर्ट हेयर’ में रहती हैं, इसे लेकर जब उनसे एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था, तो उन्होंने बताया था कि बड़े बाल होने पर उनको पीछे करके बांधना पड़ता था. अगर वे किसी दिन 6-7 जगह जाती हैं, तो बार बार कंघी करके बाल ठीक करना होता है, इससे समय बहुत खराब होता है.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts