Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

RJD के गठबंधन पर नीतीश ने सफाई क्यों दी? पत्रकारों पर भड़क उठे अशोक चौधरी, ललन सिंह ने कहा- CM ने गलती स्वीकारी

GridArt 20240908 135826033 jpg

जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई है, तब से सीएम के पाला बदलने की चर्चा फिर से शुरू हो गई है. हालांकि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने स्पष्ट कर दिया है कि वह पहले दो बार गलती कर चुके हैं, अब तीसरी बार आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. सीएम की सफाई पर आरजेडी नेता हमलावर हैं. वहीं जेडीयू के नेताओं का कहना है कि सीएम ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, लिहाजा इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है।

‘सीएम ने सफाई नहीं गलती स्वीकारी’: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा है, वह सच कहा है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि दो बार गलती हुई है. मुख्यमंत्री ने अपनी गलती स्वीकारी है, इसका मतलब यह नहीं होता है कि उन्होंने कहीं कोई सफाई दी है. जो सच्चाई है, वह सभी के सामने अक्सर रखते रहते हैं।

“मुख्यमंत्री जी सफाई कहां दे रहे हैं. दो बार गए उनके (आरजेडी) साथ. गलती हुई, उन्होंने कहा. गलती स्वीकार करना सफाई देना नहीं होता है. रोहिणी आचार्य की बात पर हमलोग प्रतिक्रिया देना सही नहीं समझते.”- ललन सिंह, जेडीयू नेता सह केंद्रीय मंत्री

तेजस्वी-रोहिणी पर ललन सिंह की प्रतिक्रिया: सीएम को लेकर रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर ललन सिंह ने कहा कि उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनकी बातों को हमलोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. वहीं, तेजस्वी यादव की बिहार यात्रा पर कहा कि तेजस्वी चाहे कितनी भी यात्रा कर लें लेकिन परिणाम शून्य ही होने वाला है।

पत्रकारों पर भड़के अशोक चौधरी: वहीं, नीतीश कुमार की सफाई से जुड़े सवाल को सुनते ही मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए. पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि क्या आपलोगों के पास कोई काम नहीं बचा है. जब सीएम ने सब कुछ बता ही दिया है तो फिर यह सवाल कहां से उठता है? उन्होंने आरजेडी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राजद के लोगों को अपने विधायकों के टूटने का डर है, इसीलिए वे कुछ से कुछ बयानबाजी कर रहे हैं।

“आपलोग के पास कोई काम नहीं है. फुर्सत में हैं, कोई न्यूज नहीं है. नीतीश जी बोल चुके हैं तो बार-बार उसी न्यूज को काहे चलाते हैं. राजद से पूछिये, इसमें जेडीयू से क्या पूछते हैं. वो तो अपना विधायक बचाना चाहते हैं.”- अशोक चौधरी, जेडीयू नेता सह मंत्री, बिहार सरकार