Nitish Kumar के इकलौते बेटे ने क्यों किया राजनीति से किनारा? मिलिए निशांत कुमार से

GridArt 20240727 191149418

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। निशांत कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद कई लोगों ने पहली बार निशांत को देखा होगा। जहां नीतीश कुमार आए दिन मीडिया में हेडलाइन्स बटोरते हैं तो वहीं उनका परिवार लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहता है। तो आइए जानते हैं कि निशांत कुमार आखिर कौन हैं और क्यों वो पिता की तरह राजनीति में नहीं आना चाहते हैं?

निशांत ने क्यों बनाई राजनीति से दूरी?

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की अटकलें तेज होने लगी थीं, जिन पर निशांत ने फुल स्टॉप लगा दिया है। निशांत ने सियासी गलियारों में एंट्री करने से साफ इनकार कर दिया है। वायरल वीडियो में निशांत कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं मोबाइल पर हरे रामा हरे कृष्णा सुनता हूं। उसमें आवाज अच्छी नहीं आती है। इसलिए स्पीकर खरीदने आया हूं ताकि और अच्छा सुन सकूं। निशांत के राजनीति में ना आने का जवाब भी यहीं छिपा है। दरअसल निशांत अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े हैं। इसलिए वो खुद को सियासत से दूर रखना चाहते हैं।

निशांत ने पहले भी नकारा

बता दें कि निशांत पहले भी राजनीति में आने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं। कुछ साल पहले भी उन्होंने बयान देते हुए कहा था कि वो पिता की तरह राजनीति का रुख नहीं करेंगे बल्कि अपना पूरा जीवन अध्यात्म को समर्पित करेंगे। गौरतलब है कि निशांत राजनीतिक कार्यक्रमों से भी दूर रहते हैं।

नीतीश का परिवार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का परिवार काफी छोटा है। उनकी फैमिली लाइम लाइट से दूर रहना पसंद करती है। नीतीश कुमार कुर्मी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 1973 में मंजू कुमारी से शादी की थी। 48 साल के निशांत नीतीश के इकलौते बेटे हैं। मंजू कुमारी का 2007 में निधन हो गया था। नीतीश के भाई-बहन समेत पूरा परिवार राजनीति से दूर रहता है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.