Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ ने दोबारा क्यों नहीं किया अप्लाई? जय शाह ने कर दिया साफ

GridArt 20240701 200556851 1 jpg

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर करोड़ों सपनों को पूरा कर दिया है। इस जीत की खुशी हर किसी के चेहरे पर दिखाई दे रही है। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी इस ट्रॉफी के जीतने के बाद शानदार फेयरवैल मिला है। द्रविड़ के कार्यकाल का ये आखिरी मैच था। अब वह टीम इंडिया के साथ दिखाई नहीं देंगे।

भारतीय टीम को जल्द ही नया कोच भी मिल जाएगा। गौतम गंभीर इसके लिए बड़े दावेदार बने हुए हैं। वैसे राहुल द्रविड़ चाहते, तो इस पद के लिए दोबारा आवेदन कर सकते थे। बीसीसीआई भी उनका कॉन्ट्रेक्ट रिन्यू कर सकता था। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस मामले पर स्थिति साफ करने की कोशिश की है। उन्होंने बताया है कि राहुल द्रविड़ ने हेड कोच पद के लिए दोबारा आवेदन क्यों नहीं किया।

फैमिली को समय देने के कारण नहीं किया आवेदन

जय शाह ने द्रविड़ के अनुबंध को आगे न बढ़ाने के फैसले के बारे में बारबाडोस में बात की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा- राहुल द्रविड़ ने मुझसे कहा कि पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण वह ये पद छोड़ना चाहते हैं। इसके बाद मैंने उन्हें अनुबंध बढ़ाने के लिए मजबूर नहीं किया। जय शाह ने आगे कहा- हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा की है।

राहुल द्रविड़ की बड़ी भूमिका

जय शाह ने कहा- पिछले साढ़े पांच साल से वह इसके लिए समर्पित रहे हैं। तीन साल तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में डायरेक्टर और फिर ढाई साल से टीम इंडिया के कोच के रूप में उनकी भूमिका हमारे लिए मायने रखती है। जय शाह ने कहा कि भारत की जीत में जितनी बड़ी भूमिका रोहित शर्मा की है, उतनी ही राहुल द्रविड़ की भी है। वह टीम इंडिया को 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल तक लेकर गए और अब वह इस काम को पूरा करना चाहते थे।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिलेगा नया कोच

जय शाह के अनुसार, श्रीलंका के खिलाफ जुलाई के अंत में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा। फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण कोच की भूमिका में रहेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम गंभीर का नाम लगभग फाइनल है, लेकिन डब्ल्यूवी रमन का नाम भी चर्चा में है। जय शाह ने भी कोच के नाम पर चुप्पी साध रखी है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading