Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रैट होल माइनर्स ने क्यों लौटाए 50 हजार रुपए के चेक? टनल हादसे में बचाई थी 41 मजदूरों की जान

GridArt 20231223 173532116 scaled

पिछले महीने उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों की जान बचाने वाले रैट होल माइनर्स ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इनाम में दिए गए 50 हजार के चेक को लौटा दिया है. उनकी टीम के सदस्य ने सीएम के इस कदम की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री धामी के इस कदम की प्रशंसा करते हैं, लेकिन जो राशि हमें दी गई है उससे संतुष्ट नहीं हैं.

माइनर्स ने कहा कि सीएम द्वारा दी जाने वाली राशि उनके द्वारा मजदूरों की जान बचाने के लिए उठाए जोखिम के हिसाब से नहीं है. माइनर्स के अधिवक्ता हसन ने इसे निराशाजनक स्थिति बताया है. उन्होंने कहा कि जब मशीनें टनल में फंसे मजदूरों के पास पहुंचने में विफल हो गईं तब हमने अपनी जान जोखिम में डालकर मलबे में मैन्युअली ड्रिलिंग की थी.

चेक लेने से किया इनकार

राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कार राशि को रैट होल माइनर्स के 12 सदस्यों ने चेक की 50 हजार की राशि को लेने से इनकार कर दिया. माइनर्स ने मीडिया को बताया कि जिस दिन चेक मिला था उसी दिन हमनें सीएम से अपना असंतोष व्यक्त किया था, लेकिन मौजूद अधिकारियों ने आश्वासन दिया और एक-दो दिनों में धोषणा करने की बात कही. इतने दिन बीत गए, लेकिन कोई घोषणा हुई. अगर हमसे किया गया वादा पूरा नहीं किया जाता है तो हम चेक सरकार को वापस कर देंगे.

सरकारी नौकरी या घर

पिछले महीने दीवाली की सुबह ही सिलक्यारा टनल के बाहरी हिस्सा के ढह जाने से सुरंग में 41 मजदूर फंस गए थे. माइनर्स ने कहा कि हमने अपने परिजनों की बात नहीं सुनी. हमें मानव जीवन को बचाना था. हमारे द्वारा लिए गए रिस्क को देखते हुए यह चेक बेहद मामूली है. हमारा सरकार की इस मनोबल गिर गया है. हम सरकार से स्थाई नौकरी या रहने की घर मिलने की इच्छा रखते हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading