विधानसभा में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर क्यों पहुंच गए तेजस्वी के विधायक? करने लगे हंगामा

IMG 1662IMG 1662

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायक लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर पहुंच गए और बिहार के 3.17 लाख करोड़ के बजट का विरोध जताया।

दरअसल, बिहार सरकार ने करीब 3.17 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। आरजेडी ने बजट को निराशाजनक बताया है और इसका विरोध जता रही है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक मुकेश रोशन आज लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर पहुंचे और कहा कि सरकार ने बिहार की जनता को लॉलीपॉप और झुनझुना थमाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि न तो राज्य की महिलाओं के खाते में पैसे आए और ना ही युवाओं को रोजगार ही मिला। न तो विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिला और ना ही विशेष पैकेज ही मिल सका है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया। वृद्धा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ रुपए करने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने इस मांग पर कोई विचार नहीं किया।

Related Post
Recent Posts
whatsapp