बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायक लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर पहुंच गए और बिहार के 3.17 लाख करोड़ के बजट का विरोध जताया।
दरअसल, बिहार सरकार ने करीब 3.17 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया गया है। आरजेडी ने बजट को निराशाजनक बताया है और इसका विरोध जता रही है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी विधायक मुकेश रोशन आज लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर पहुंचे और कहा कि सरकार ने बिहार की जनता को लॉलीपॉप और झुनझुना थमाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि न तो राज्य की महिलाओं के खाते में पैसे आए और ना ही युवाओं को रोजगार ही मिला। न तो विशेष राज्य का दर्जा बिहार को मिला और ना ही विशेष पैकेज ही मिल सका है। युवाओं को रोजगार देने के लिए बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया। वृद्धा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ रुपए करने की बात कही गई थी लेकिन सरकार ने इस मांग पर कोई विचार नहीं किया।