BiharNational

हरियाणा के 5 बार के मुख्यमंत्री को क्यों जाना पड़ा था जेल? मिली थी 14 साल की कड़ी सजा

हरियाणा डेस्क : हरियाणा की राजनीति को आज बड़ा झटका लगा है। आज सुबह उनका निधन हुआ। 89 की उम्र में अंतिम सास ली।ओपी चौटाला पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे थे। ओपी चौटाला पांच बार मुख्यमंत्री तथा सात बार विधायक रहे। ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 सिरसा के चौटाला गांव में हुआ था। चौटाला बारहवीं पास थे।

ओपी चौटाला को मिली थी 14 साल की सजा 

ओपी चौटाला को जेल भी जाना पड़ा था। अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को चार साल की जेल और 50 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। ओम प्रकाश को साल 2012 में जेबीटी भर्ती घोटाला में दोषी करार देते हुए तिहाड़ जेल में 10 साल के लिए कारावास की सजा सुनाई गई थी। चौटाला बारहवीं पास थे।

1989 में पहली बार सीएम बने थे ओपी चौटाला 

बता दें कि ओपी चाैटाला इंडियन नेशनल लोकदल के सुप्रीमो थे। वे 1989 में पहली बार सीएम बने थे। वे 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। ओमप्रकाश चाैटाला देवीलाल की पांच संतानों में सबसे बड़े थे। शुरुआती शिक्षा के बाद ही चौटाला ने पढ़ाई छोड़ दी थी। 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटा दिया गया था। हालांकि चौटाला को भी पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला। लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था। 24 जुलाई 1999 में चौटाला ने चौथी बार सीएम पद संभाला। दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी और विधानसभा चुनाव के बाद दो मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। उसके बाद चौटाला पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहे।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी