‘रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर 45 नहीं 46 होना चाहिए था’ क्यों बोले पूर्व IPS?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 में कमाल की फॉर्म में दिख रहे हैं। अभी तक उनके बल्ले से टूर्नामेंट में 550 रन निकल चुके हैं। रोहित हर मैच की शुरुआत में ही टीम को काफी तेजतर्रार शुरुआत दिला रहे हैं। पहली गेंद से ही रोहित विपक्षी गेंदबाजों पर चौके-छक्के की बौछार करने लगते हैं। टीम की जीत में कप्तान रोहित काफी अहम भूमिका पारी निभा रहे हैं। इसी बीच एक पूर्व आईपीएस ने रोहित शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार सवाल पूछा है जिस पर लोग लगातार अपना जवाब भी दे रहे हैं।
पूर्व IPS ने रोहित के जर्सी नंबर को लेकर पूछा सवाल
बता दें, एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पूर्व आईपीएस आरके विज ने रोहित शर्मा की तस्वीर डाली। इस पोस्ट के कैप्शन में पूर्व आईपीएस ने लिखा कि रोहित शर्मा की जर्सी का नम्बर 4 एन्ड 6, 46 होना चाहिये था, बताओ क्यों? पूर्व आईपीएस की इस पोस्ट पर लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/ipsvijrk/status/1724710427207290989?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1724710427207290989%7Ctwgr%5Ecdd2131a2c018fcdac1d78ea59c5d8da1c915b61%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fsports%2Fcricket%2Frohit-sharma-jersey-number-former-ips-officer-asked-answer-icc-odi-world-cup-2023%2F444366%2F
कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि क्योंकि रोहित शर्मा चौके और छक्के से डील करते हैं इस लिए उनकी जर्सी का नंबर 45 नहीं 46 होना चाहिए थे। एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि रोहित सिर्फ चौके-छक्के मारता है।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला
विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अब फैंस को एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा से तेज और बड़ी पारी की उम्मीद होगी। बता दें, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है। अब रोहित चाहेंगे कि वो अपनी कप्तानी में भारत को एक और वनडे विश्व कप का खिताब जिताए। बता दें, इससे पहले भारतीय टीम दो बार वनडे विश्व कप का खिताब जीत चुकी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.