सुहागरात से पहले दूल्हे ने क्यों दे दी जान? कमरे में रातभर इंतजार करती रह गई दुल्हन

IMG 1512IMG 1512

वैशाली के एक युवक ने अपनी सुहागरात से पहले ही जान दे है जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई है और हर कोई इस घटना के बाद हैरान है, ख़बरों के अनुसार युवक अपनी शादी के पक्ष में नहीं था और उसने अपने घरवालों को इस बारे मे बताया भी, घरवालों ने लड़की पक्ष से संपर्क कर उनके सामने यह बात रखी मगर लड़की वाले माने को तैयार नहीं हुए और परिवार पर शादी का दवाब बनाने लगे, शादी तो हो गई मगर दुल्हे ने सुहागरात से ठीक पहले ही खुदखुशी कर ली.

मृतक का नाम रवि कुमार भारती बताया जा रहा जिसकी उम्र 25 वर्ष थी, वह छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महमदपुर मठिया का रहने वाला है, रवि भारती के पिता अशोक भारती का कहना है कि उनका पुत्र रवि इस शादी को लेकर खुश नहीं था, तीन भाइयों में सबसे छोटा रवि शादी के दिन भी ख़राब मूड में था, 20 फरवरी को फलदान के बाद अचानक से लड़के ने शादी से इंकार कर दिया, फिर क्या था, मामले ने तूल पकड़ी और लड़की वाले मांझी थाना पहुंच गए, पुलिस और समाज के लोगों द्वारा हस्तक्षेप के बाद 24 फरवरी को शादी संपन्न कराया गया.

परिजनों के अनुसार शुक्रवार को रवि की सुहागरात थी, दिन में ही वह बैंक के जरुरी काम का बहाना बनाकर हाजीपुर के लिए निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा, ना ही किसी के फोन का कोई जवाब दिया, खोजबीन करने के बाद जब परिजन हाजीपुर स्थित चकसुल्तानी में अपने घर पहुंचे तो वहां घर का दरवाजा अंदर से बंद था, आवाज लागने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं आई तो बगल के मकान के छत पर से झाँकने के बाद कमरे के बिस्तर पर रवि का मृत शरीर दिखा, जिसके बाद दरवाजे को तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे. बताया जा रहा कि शादी से नाराज चल रहे रवि ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. इस दुखद घटना के बाद रवि के परिजनों और उसकी नई नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर के सदर अस्पताल में भेज दिया है और इस मामले के छानबीन में जुट गई है. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इस पूरे प्रकरण में किसकी गलती किस पक्ष की है, लड़की वालों की या लड़के के परिजनों की, यह जांच का विषय है मगर इस चक्कर में एक युवा अपनी जान से हाथ धो बैठा जबकि एक निर्दोष लड़की अपनी हाथों से शादी की मेहँदी मिटने से पहले ही विधवा हो गई.

Related Post
Recent Posts
whatsapp