Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बाप और बेटे को पुलिस ने क्यों पकड़ा, जब मां-बेटी का ही हुआ खौफनाक डबल मर्डर, वजह जान चौंक जाएंगे

ByLuv Kush

मार्च 16, 2025
IMG 2327

रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तीउरा कला गांव से एक ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवार की इज्जत प्रतिष्ठा के लिए एक साथ मां बेटी की हुई हत्या को लेकर परिजन इसे दुर्घटना बता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने घटना के बाद पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तीउरा कला गांव से एक ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परिवार की इज्जत प्रतिष्ठा के लिए एक साथ मां बेटी की हुई हत्या को लेकर परिजन इसे दुर्घटना बता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने घटना के बाद पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

दोनों मृतकों के शरीर पर जख्म के निशान

चुटिया थाने के एसआइ लक्ष्मी पासवान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की तिउरा कला गांव में मां और बेटी की करंट लगने से मौत हो गई है, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो दोनों मृतकों के गर्दन पर गहरे निशान पाए गए। शरीर और कपड़ों पर जगह-जगह खून के धब्बे दिखाई दिए और आसपास चूड़ियां भी टूटी हुई थी। जिससे ऐसा लग रहा था कि मौत से पहले दोनों ने खुद को बचाने की पूरी कोशिश की।

गले नहीं उतर रही बिजली करंट की बात

घटना को लेकर विवाहिता के ससुर बिगन राम ने कहा कि बहू बिजली के तार में उलझ गई थी और जब नातिन उसे बचाने के लिए गई तो, वह भी करंट की चपेट में आ गई। जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि दोनों शव के शरीर पर पड़े जख्म के निशान और खून के धब्बे साफ तौर से हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। जिससे विवाहिता के ससुर की बात गले नहीं उतर रही।

पुलिस हिरासत में कबूला जुर्म, बाप-बेटे गिरफ्तार

रोहतास एसपी के निर्देश पर पुलिस हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र ने पुलिस के समक्ष हत्या की बात कबूल कर ली है। डिहरी एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा ने मां-बेटी के इस दोहरे हत्याकांड की पुष्टि करते हुए मामले में मृतका के पति और पुत्र को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई चल रही है। वहीं पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि मां-बेटी की हत्या क्यों और कैसे हुई?

ऑनर किलिंग की एसपी ने जताई आशंका

इधर घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें की जा रही हैं। कोई इसे अवैध संबंध में की गई हत्या बता रहा है तो कोई इसे पारिवारिक कलह का दुष्परिणाम। हालांकि रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत होता है और पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading