Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चाचा और दादी ने दो मासूम को क्यों खिला दिया जहर? एक की बच्चे की मौत

ByLuv Kush

दिसम्बर 24, 2024
IMG 8354

सीतामढ़ी में कलयुगी चाचा और दादी ने दो मासूम बच्चों को जहर दे दिया। जिससे कृति कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि कृष कुमार नाम का बच्चा गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

दरअसल, घटना जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया की है, जहां चाचा और दादी की शर्मनाक करतूत सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुकेश साह का अपने भाई कमलेश साह माता सीता देवी के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। मुकेश साह की पत्नी रीता देवी जब घास लाने चले गई थी।

इसी बीच कमलेश शाह ने अपनी मां के साथ मिलकर रीता देवी के दो बच्चों को जहर दे दिया। जिसमें 7वर्षीय कृति की मौत हो गई है जबकि 6  वर्षीय कृष इलाजरत है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी राम कृष्ण कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। लोगों का बयान दर्ज किया जा रहा है, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *