विराट कोहली ने चौका लगाने के बाद शतक स्‍टाइल में क्‍यों किया सेलिब्रेट; जानें

GridArt 20230714 125440727

विराट कोहली का एक बार फिर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मुकाबले में खास अंदाज देखने के लिए मिला। टीम इंडिया ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन मैच पर इतनी मजबूत पकड़ बना ली है कि अब वहां से निकल पाना वेस्‍टइंडीज के लिए बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो गया है। पहले दोनों ओपनर्स ने शतक लगाया और उसके बाद जब विराट कोहली क्रीज पर आए तो उन्‍होंने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी का मुजायरा पेश किया। अगर आपने लाइव मैच देखा होगा तो याद होगा कि जब मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने चौका मारा तो इस तरह से सेलिब्रेट किया कि लगा वे शतक लगा चुके हैं। ऐसा उन्‍होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार किया। अगर आप रात को सो गए थे और इस घटना को मिस कर दिया है तो नीचे के वीडियो में देख सकते हैं, साथ ही ये भी जान लीजिए कि आखिर उन्‍होंने ऐसा क्‍यों किया।

विराट कोहली ने अपनी 81वीं गेंद पर मारा पहला चौका 

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्‍ट मुकाबले में भारत को पहला झटका कप्‍तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद लगा, इसके बाद नंबर तीन पर शुभमन गिल आए, हालांकि वे ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके और जल्‍द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बारी आई, पूर्व कप्‍तान विराट कोहली की। उम्‍मीद की जा रही थी कि विराट कोहली आते ही अपने अंदाज में आक्रामक बल्‍लेबाजी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब विराट कोहली आए तब टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में थी। विराट कोहली ने मौके की नजाकत को समझा और संभल कर बल्‍लेबाजी की। जो खिलाड़ी आते ही चौके के चौके मारता हो, उसने पहला चौका तब लगाया जब वे 80 बॉल खेल चुके थे। विराट कोहली ने बॉल को बाउंड्री लाइन की ओर भेजा और जब लगा कि अब चौका लग जाएगा, उसके बाद अपने स्‍टाइल में सेलिब्रेट किया, ऐसा लगा कि वे शतक पूरा कर चुके हों। तब तक विराट कोहली 80 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे, यानी सारे रन सिंगल और डबल से आए। वीडियो देखकर आपको भी लगेगा कि इस चौके से विराट कोहली कितने खुश नजर आ रहे थे।

पिच धीमी होने के कारण नहीं लग रहे ज्‍यादा चौके 

दरअसल विराट कोहली का सेलिब्रेट करने का कारण ये था कि पहली बात तो उन्‍होंने 80 गेंद बाद चौका लगाया। ऐसा नहीं है कि इन 80 बॉल पर उन्‍होंने ऐसा स्‍ट्रोक न खेला हो जो चौके के लिए जाती, लेकिन पिच इतनी धीमी है कि अगर कमजोर स्‍ट्रोक है और तो अगर वहां पर फील्‍डर नहीं भी है तो भी अपने आप बाउंड्री पार करने से पहले ही गेंद खुद ही रुक जा रही थी। ऐसा ऐसा एक बार नहीं कई बार देखने के लिए मिला। विराट कोहली वैसे तो मैदान पर अच्‍छे अच्‍छे गैप निकालने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उन्‍होंने पहले ही भांप लिया था कि अगर इस पिच पर रुककर बल्‍लेबाजी की जाए तो रन बनेंगे और जरूर बनेंगे। मैच के दूसरे दिन उनके बल्‍ले से यही एक चौका आया। जब दिन का खेल खत्‍म हुआ, तब तक विराट कोहली 96 गेंद पर 36 रन बनाकर खेल रहे थे।

विराट कोहली पांच साल बाद पूरा कर सकते हैं विदेशी जमीन पर शतक 

इससे पहले टीम इंडिया को कप्‍तान रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों प्‍लेयर्स ने अपने अपने शतक पूरे किए। रोहित शर्मा ने एक लीडर की तरह पहले डेब्‍यू कर रहे युवा यशस्‍वी जायसवाल को मौका दिया कि वे अपना शतक पूरा करें और इसके बाद खुद की सेंचुरी पूरी की। हालांकि जब वे 221 बॉल पर 103 रन बनाकर खेल रहे थे जब आउट हो गए। लेकिन इससे पहले दो छक्‍के और दस चौके उनके बल्‍ले से आए। लेकिन शुभमन गिल का बल्‍ला इस मैच में नहीं चला और वे 11 गेंद पर केवल छह रन बनाकर आउट हो गए। अब मैच के तीसरे दिन सभी की नजरें यशस्‍वी जायसवाल के साथ साथ विराट कोहली पर भी होंगी कि वे अपना शतक पूरा करें।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.