बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां नवादा जिले में डायल 112 पुलिस टीम हमला का मामला सामने आया है। पुलिस टीम के साथ युवकों की तरफ से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस की गाड़ी जा रही थी, तभी कुछ युवकों ने पुलिस टीम को गाली दी। इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर युवकों से पूछा कि आप लोगों ने गाली क्यों दी? इसके बाद मामला बढ़ता गया और युवकों ने टीम पर हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक नवादा जिले की नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास नवादा जिले में डायल 112 पुलिस टीम हमला का मामला सामने आया है। इस वायरल वीडियो की पुष्टि नारदीगंज के थाना प्रभारी गिरीश प्रसाद के ने की. यह वायरल वीडियो सोमवार का है, जहां 112 की पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला किया। जिसकी पहचान भी कर ली गई है। इस मामले में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस ड्राइवर पर एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है तभी सभी लोग मिलकर पुलिस टीम पर टूट पड़ते हैं और फिर लाठी से मारना शुरू कर देते है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 112 की पुलिस टीम के ड्राइवर शक्ति कुमार के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद 112 के ही पीटीसी दरोगा सत्यानंद कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की गई।
इधर, पुलिस वालों को पहले खेत में लोग डंडे, लाते-घूंसे से मारने के बाद फिर रोड पर लेटा कर डंडे से मारते नजर आए। इस दौरान पुलिस कर्मी किसी तरह खुद को बचाते हुए गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया था. उन लोगों की पहचान कर ली गई है. इस मामले में 2 लोगों को नामजद अभियुक्त और अन्य लोगों को अज्ञात बताते हुए आरोपित बनाया गया है।