विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में सीएम क्यों नहीं हुए शामिल ? नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, सब कुछ बता दिए

Nitish 1

नालंदा: बेंगलुरू में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होने पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत बात चल रही है. बेंगलुरू में विपक्षी दलों की मीटिंग में सारी बात मान ली गई थी. हमलोगों को लौटना था इसलिए पहले ही चले आये. नीतीश कुमार ने सफाई भी अजब-गजब दी है. कहा कि राजगीर मलमास मेले का उद्घाटन करना था. इसी वजह से पहले चले आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कल बहुत इंपॉर्टेंट मीटिंग थी. मीटिंग में हमलोगों की सारी बात मान ही लिया गया है, इसलिए हम वहां से चले आए . ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि हमको देर हो रहा था तो हम चले आए. हमको राजगीर आना था, इसलिए हम चले आए. मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं पर नाराजगी की खबर को मीडिया की उपज बताया।

उन्होंने कहा कि मीडिया पर उधर के लोगों ने कब्जा जमा लिया है. मीडिया पर तो ऐसा ना नियंत्रण कर लिया है कि हमारा थोड़ा बहुत छाप देंगे. उधर से अंड बंड आएगा वही छापेंगे. अगले साल के चुनाव तक या इसी साल चुनाव करा देंगे, तब तक आपको(मीडिया) इधर-उधर करना होगा. लेकिन चुनाव के बाद आप लोग(मीडिया) स्वतंत्रता से काम करेगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts