बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि आज भाजपा के किसी भी केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री को बिहार नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराने एवं सहायता राशि की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं मिलते?
बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बिहार के लाखों लोग एवं आधा से अधिक जिले बाढ़ से प्रभावित है। उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने में हिचकते क्यों है? विदेश प्रवास पर चल रहे नेता प्रतिपक्ष ने पोस्ट में वर्ष 2008 में आयी भीषण बाढ़ की याद दिलायी और तत्कालीन केंद्र की यूपीए-2 की सरकार तथा रेलमंत्री लालू प्रसाद के किए कार्यों की विस्तृत चर्चा भी की।
उन्होंने दावा किया कि लालू प्रसाद ने उस दौरान बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराया और एक हजार करोड़ रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी दिलायी। एक लाख टन अनाज की जगह एक लाख 25 हजार टन अनाज की आपूर्ति की गयी। सवाल किया कि बार-बार तटबंध और बांध क्यों टूटते हैं, इसका कारण भी सरकार को बताना होगा?