बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली जाने की तैयारी है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मुख्यमंत्री 1 जून के चुनाव के बाद देर शाम या फिर दो जून को दिल्ली जा सकते हैं. दिल्ली दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी और एनडीए नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।
नीतीश कुमार जा सकते हैं दिल्ली: हालांकि इस मामले में अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन जो सूत्रों से जानकारी मिली है उसके मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का कार्यक्रम बन रहा है. 1 जून को अंतिम चरण के चुनाव के बाद और एग्जिट पोल देखने के बाद देर शाम दिल्ली जा सकते हैं या फिर दूसरे दिन दिल्ली जा सकते हैं. हालांकि सीएम 4 जून से पहले पटना लौट आएंगे।
1 जून के मतदान के बाद दिल्ली दौरा: मई के दूसरे सप्ताह में भी मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन रहा था, लेकिन उस समय दिल्ली नहीं जा सके थे. अब एक बार फिर से जो जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने का कार्यक्रम बन रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इलाज को लेकर भी दिल्ली लगातार जाते रहे हैं।
एक बार फिर से सियासत तेज: हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद अचानक दिल्ली जाने का कार्यक्रम जिस प्रकार से बन रहा है उसको लेकर कई तरह की चर्चा है. क्योंकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा. संभव है कि उससे पहले एक बार एनडीए के वरिष्ठ नेताओं से नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है।
फिलहाल पार्टी के नेता भी इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ भी बता नहीं रहे हैं. नीतीश कुमार के नजदीकी नेताओं का भी कहना है कि हम लोग भी सुन रहे हैं कि मुख्यमंत्री दिल्ली जा सकते हैं लेकिन कब जाएंगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।