बिहार में क्यों नहीं आ रही ठंड, इतनी देर क्यों..क्या कहता है मौसम विभाग?

Winter Cold e1706718430421Winter Cold e1706718430421

बिहार में मौसम तो बदल रहा है लेकिन ठंड नहीं पड़ रही है. सुबह और शाम में थोड़ी ठंड का अहसास होता है लेकिन दिन की गर्मी से लोग परेशान हैं. छठ पूजा बीत गया लेकिन अभी तक ठंड नहीं आयी है. आमतौर पर छठ पूजा के पारण के दिन गेंहू की बुआई शुरू हो जाती है लेकिन इसबार ठंड की कमी के कारण किसान चिंतित हैं.

एक माह लेट आएगी ठंडः मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पांच साल के बाद एक माह लेट से ठंड आने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि 15 नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2019 से 2023 के बीच नवंबर के पहले सप्ताह में ठंड का अहसास होता था.

पांच साल बदला मौसमः पांच साल पहले नवंबर महीने में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री रहता था लेकिन इसबार 20 से 23 डिग्री के बीच रह रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. हालांकि 15 नवंबर से इसमें गिरावट आएगी. विज्ञान केंद्र के मुताबिक 14 नवंबर से पछुआ हवा चलने लगेगी.

क्या है कारणः मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण तापमान में कमी नहीं आ रही है. पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी भी नहीं हो रही है. वैज्ञानिक ने बताया कि इसका कारण डाना तूफान ही रहा. डाना तूफान कमजोर पड़ गया.इस कारण तापमान में कमी नहीं आयी जिससे ठंड आने में देरी हो रही है.

“पश्चिमी हवा की कमी और पर्वतीय इलाके में बर्फबारी नहीं होने के कारण ठंड में देरी हो रही है. डाना तूफान कमजोर हो गया था जिससे तापमान में गिरावट नहीं आयी. यही कारण है कि ठंड का इंतजार करना पड़ रहा है.” -आशीष कुमार, निदेशक, मौसम विभाग

Related Post
Recent Posts
whatsapp