NationalTOP NEWSTrending

पूरी दुनिया में क्यों है सुपर वॉलकैनो की चर्चा, जानिए ज्वालामुखी क्यों फटते हैं?

इंटरनेट हो या सोशल मीडिया इन दिनों हर जगह सुपर वॉलकैनो की चर्चा हो रही है. हर इंसान जानना चाहता है कि इस ज्वालामुखी में ऐसा क्या है कि दुनिया इससे डरी हुई है. खासतौर से इटली में रहने वाले लोग इस सुपर वॉलकैनो से सबसे ज्यादा घबराए हुए हैं. चलिए आपको बताते हैं इस ज्वालामुखी की कहानी और इसके साथ ही आपको बताते हैं कि ज्वालामुखी आखिर फटते क्यों हैं.

कौन सा ज्वालामुखी है ये

जिसे दुनिया सुपर वॉलकैनो कह रही है, उसका असली नाम कैम्पी फ्लेग्रेरी है. ये ज्वालामुखी दुनिया के 20 सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. कैम्पी फ्लेग्रेरी लगभग 12 से 15 किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है. जबकि, इस ज्वालामुखी के फटने से जो एरिया सबसे ज्यादा प्रभावित होगा वो एरिया करीब 200 किलोमीटर के अंतर्गत है.

सुपर वॉलकैनो कैसे बनते हैं

सुपर वॉलकैनो कोई ज्वालामुखी तब बनता है जब वह एक जगह पर 240 घन मील से अधिक सामग्री में विस्फोट हुआ हो. इटली के कैम्पी फ्लेग्रेरी के साथ ऐसा ही है. यही वजह है कि इसे सुपर वॉलकैनो कहा जाता है. आपको बता दें, आखिरी बार ये ज्वालामुखी साल 1538 में हुआ था. ये विस्फोट इतना खतरनाक था कि इसकी वजह से नेपल्स की खाड़ी में एक नया पहाड़ बन गया था.

ज्वालामुखी कब और क्यों फटते हैं

ज्वालामुखी एक तरह का पहाड़ होता है जिसके नीचे ढेर सारा पिघला हुआ लावा होता है. दरअसल, पृथ्वी के भीतर जियोथर्मल एनर्जी भारी मात्रा में होती है. ऐसे में इस एनर्जी के कारण पत्थर पिघल कर लावा में बदल जाता है. यही लावा जब ऊपर की ओर दबाव बनाता है तो पहाड़ फट जाता है और वह ज्वालामुखी कहलाता है.

विज्ञान की भाषा में इसे समझना चाहते हैं तो इसे ऐसे समझिए कि पृथ्वी के भीतर जब टेक्टोनिक प्लेट्स आपस में घर्षण करते हैं तो उससे उत्पन्न होने वाली एनर्जी से पत्थर पिघलने लगते हैं, फिर यही पिघले हुए पत्थर और गैस ऊपर की और दबाव पैदा करते हैं जिससे पहाड़ फट जाता है और ज्वालामुखी में बदल जाता है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी