Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Panchayat 3 क्यों देखनी चाहिए? वो 5 कारण, जो देखने को मजबूर कर देंगी फुलेरा गांव की कहानी

GridArt 20240528 163909977

जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर ‘पंचायत 3‘ लंबे इंतजार के बाद आज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। सीरीज के पिछले दो सीजन काफी हिट रहे थे। फैंस को इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था। ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब ‘पंचायत 2’ खत्म हुआ तो लोगों के मन में कई सवाल उठे कि अब आगे की कहानी क्या होगी? फुलेरा गांव की नया सचिव कौन होगा? उप प्रधान प्रहलाद के आगे का सफर कैसा होगा? सचिव अभिषेक के ट्रांसफर के बाद रिंकी और उनकी लव स्टोरी का क्या होगा? वगैरह वगैरह… ‘पंचायत 3’ का नया सीजन आते ही फैंस को अपने इन सभी सवालों के जवाब मिल गए हैं। अगर आपने अब तक ‘पंचायत 3’ नहीं देखी है तो आज हम आपको 5 बड़ी वजह बताएंगे जो आपको सचिव जी की पंचायत देखने के लिए मजबूर कर देंगे।

फुलेरा गांव में प्रधानी का चुनाव

देश में इस समय चुनावी माहौल चल रहा है। लोकसभा चुनाव के बीच ‘पंचायत 3’ वेब सीरीज में भी आपको चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। इस बार फुलेरा गांव में प्रधानी का चुनाव दिखाया गया है, जिसमें एक तरफ मंजू देवी हैं तो दूसरी ओर बनराकस अपनी पत्नी को लेकर मैदान में है। चुनावी सरगर्मी और दबंगई से भरी रोमांचक कहानी आपको एंटरटेन करने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ेगी।

पुराने सचिव जी की वापसी

जैसा की दूसरे सीजन में दिखाया गया था कि फुलेरा गांव में सचिव जी का ट्रांसफर हो गया था और नए सचिव की एंट्री होने वाली थी। लेकिन ‘पंचायत 3’ में ऐसा कुछ होते नहीं दिखा है। फुलेरा गांव के सचिव जी बनकर अभिषेक कुमार ही लौटे हैं। हालांकि उन्हें फुलेरा में लाने के लिए प्रधान जी और उप प्रधान जी ने कितने पापड़ बेले हैं, ये देखना काफी दिलचस्प है।

उप प्रधान प्रहलाद की एक्टिंग

‘पंचायत 2’ में दिखाया गया था कि उप प्रधान प्रह्लाद ने अपने आर्मी बेटे को खो दिया था। उनकी हालत को देख फैंस काफी परेशान हो गए थे लेकिन ‘पंचायत 3’ में आपको उप प्रधान जी एक बार फिर हंसते हुए दिखाई दिए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। ऐसे में आपको भी इस सीरीज को देखने से चूकना नहीं चाहिए।

सीधे-साधे बिनोद के कारनामे

इस बार ‘पंचायत 3’ में आपको सीधे-साधे दिखने वाले बिनोद के कारनामे भी देखने को मिलेंगे जो भूषण यानी बनराकस के बहकावे में आकर अपनी नासमझी में ही सही लेकिन प्रधान के खिलाफ जहर उगलने में बिल्कुल पीछे नहीं दिखाई देगा। सबसे अच्छी बात ये है कि बिनोद की मासूमियत और एक्टिंग आपका दिल जरूर जीत लेगी।

सचिव जी और रिंकी का नया चैप्टर

अब बात करते हैं रिंकी की जो फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी की बेटी हैं। सचिव जी और रिंकी की दोस्ती पिछले सीजन में देख ली गई थी। ‘पंचायत 3’ में आप देख सकेंगे कि इनकी दोस्ती ने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। अब सचिव जी और रिंकी की दोस्ती प्यार में बदलती है या नहीं? इसके लिए आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर जाकर इस सीरीज को देखना होगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading