शुभमन गिल क्यों बनाए गए टीम इंडिया के उपकप्तान? रोहित शर्मा ने खोला राज

GridArt 20250220 100931453GridArt 20250220 100931453

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी खिताब पर कब्जा करने के लिए बेताब है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में खेलेगी। शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है। इसको लेकर काफी सवाल उठ रहे थे लेकिन मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम पर उठ रहे सभी सवालों के जवाब दिए हैं और इस बात का खुलासा भी किया है कि गिल को टीम का उपकप्तान क्यों बनाया गया है।

गिल को लेकर रोहित का बड़ा बयान

शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने को लेकर रोहित ने कहा, “गिल एक क्लास प्लेयर हैं और उनके आंकड़े कमाल के हैं। उनको टीम के उपकप्तान बनाए जाने के पीछे कारण है।” शुभमन गिल टेस्ट और टी20 में भले ही टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितने तैयार गिल?

वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था। तीन मैचों में उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक जड़ अपनी तैयारियां पुख्ता की थी। इसी के साथ सीरीज में गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 3 मैचों में उनके नाम 259 रन बनाए थे।

वनडे इंटरनेशनल में गिल के आंकड़े

वनडे इंटरनेशनल मैचों में शुभमन गिल 60 से भी ज्यादा की औसत के साथ रन बनाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं। भारत के लिए उन्होंने अब तक 50 पारियों में 2587 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो वनडे में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए वो एक अहम कड़ी साबित होंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp