हार्दिक पांड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया कप्तान? अगरकर का बड़ा बयान

GridArt 20240722 165844366

श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले आज टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजू थे। चूंकि टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल उठ रहे थे, जिसमें सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया? इस सवाल का जवाब भी अजीत अगकर ने दिया।

सूर्याकुमार क्यों बने पहली पसंद?

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन के बाद काफी सारे सवाल उठ रहे थे। फैंस पूछ रहे थे कि आखिर हार्दिक पांड्या की बजाय टी20 टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को क्यों बनाया गया है? जिसका जवाब चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया है।

अजीत अगरकर ने बताया कि सूर्या कप्तानी के लिए अच्छे उम्मीदवार हैं। वो टी20 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी है और ड्रेसिंग रूम से भी अच्छा फीडबैक मिला है। हम ऐसा कप्तान चाहते थे जो सभी मैच खेले। हार्दिक हमेशा हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उनके लिए फिटनेस एक चुनौती रही है। हम ऐसा कप्तान चाहते हैं जो ज्यादातर उपलब्ध रहे। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही सूर्या को कप्तान बनाया गया है।

विश्व कप विजेता टीम के उपकप्तान थे हार्दिक

हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के उपकप्तान थे। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि श्रीलंका दौरे के लिए हार्दिक को टी20 टीम का कप्तान बनाया जाएगा। क्योंकि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.