पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? तेजस्वी ने जन्मदिन पर भी नहीं छोड़ा, सीएम नीतीश पर तीखा तंज

nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687nitish kumar tejashwi yadav e1707581544687

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज 74वां जन्मदिन है। जन्मदिन के मौके पर सीएम को सुबह से ही बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है लेकिन इसी बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तीखा तंज किया है। तेजस्वी ने यह भी ख्याल नहीं रखा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बिहार में अब पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार नहीं चलेगी।

दरअसल, बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि बिहार में अब 15 साल से पुरानी गाड़ियां नहीं चलेंगी। परिवहन विभाग के इसी आदेश को आधार बनाकर तेजस्वी ने तंज किया है कि बिहार में जब 15 साल पुरानी गड़ियां नहीं चलेगीं तो 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, “बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है”।

तेजस्वी ने आगे लिखा, “नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है”।

whatsapp