भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेला जाना है। इसके लिए टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब सवाल प्लेइंग 11 को लेकर है। माना जा रहा है कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल डेब्यू कर सकते हैं। उन्हें तीन नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज रहे हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है।
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्लेइंग 11 की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल और रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत करना चाहिए, जबकि तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल को आजमाना चाहिए। हरभजन सिंह की टीम में ऑलराउंडर्स शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जगह बनाने से चूक गए हैं।
अश्विन-जडेजा को दी जगह
पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: विराट कोहली व अजिंक्य रहाणे को रखा है। छठवें नंबर पर जडेजा और सातवें पर अश्विन को जगह दी है। अश्विन के बाद केएस भरत को आगे के स्थानों पर उतारा जा सकता है।
हरभजन सिंह ने पहले टेस्ट के लिए चुनी प्लेइंग 11
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- शुभमन गिल
- यशस्वी जायसवाल
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाणे
- रवींद्र जडेजा
- रविचंद्रन अश्विन
- केएस भरत
- जयदेव उनादकट
- मोहम्मद सिराज
- मुकेश कुमार
हरभजन सिंह ने 3 तेज गेंदबाजों को रखा है
हरभजन सिंह मानते हैं कि पहले टेस्ट में जयदेव उनादकट को बतौर तेज गेंदबाज शामिल किया। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और युवा गेंदबाज मुकेश कुमार को जगह दी है। हरभजन सिंह मुकेश कुमार को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुकेश कुमार को मौका मिलेगा। वो दिखा चुके हैं कि क्या कर सकते हैं। मैं उनादकट के बाद नंबर-11 पर मुकेश कुमार को रखूंगा। रणजी ट्रॉफी में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया है।’
डोमिनिका के रोसेयू में खेला जाएगा मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टेस्ट डोमिनिका के रोसेयू में खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम का यह पहला टेस्ट मैच होगा। जिसमें रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम की टीम जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी।