WI vs IND 1st Test: टीम इंडिया के लिए इशान-यशस्वी ने किया डेब्यू, देखें प्लेइंग 11

GridArt 20230712 204007930

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है, जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट डेब्यू किया है। यशस्वी ने आईपीएल 2023 में कमाल की बैटिंग का नजारा पेश किया था।

पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शार्दूल ठाकुर को भी जगह मिली है। जयदेव उनादकट को भी मौका मिला है।

टीम इंडिया की फाइल प्लेइंग 11

रोहित शर्मा

शुभमन गिल

यशस्वी जायसवाल

विराट कोहली

अजिंक्य रहाणे

इशान किशन

रविंद्र जडेजा

रविचंद्रन अश्विन

शार्दूल ठाकुर

जयदेव उनादकट

मोहम्मद सिराज

टेस्ट में हैड-टू हैड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज में भारत का रिकॉर्ड ठीक नहीं है। अब तक खेले गए कुल 51 मैच में से टीम इंडिया को सिर्फ 9 में जीत मिली है, जबकि 16 मुकाबलों में हार मिली। हालांकि 2001 के बाद से ये स्थिति बदल गई। 2001 के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में चार सीरीज खेलीं और सभी जीतीं। वेस्टइंडीज एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.