CricketSportsT20 World Cup 2024

WI Vs SA: ऐसे ही नहीं जीत गई साउथ अफ्रीका, इन 2 खिलाड़ियों ने पलट दिया मैच

विश्व कप में सुपर-8 के रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के लिए भी जीत उतनी आसान नहीं रही। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली लेकिन अंत नें साउथ अफ्रीका ने बाजी मार ली। साउथ अफ्रीका की जीत में 2 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाई है।

ये 2 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में महज 135 रनों पर ही रोक दिया था। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। लेकिन एक गेंदबाज ऐसा रहा जिसने न सिर्फ विकेट चटकाए बल्कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका तक नहीं दिया।

https://x.com/cricbuzz/status/1805104719582416990

जी हां हम बात कर रहे हैं स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी की। तबरेज शम्सी ने मैच में काफी खतरनाक गेंदबाजी का नजारा पेश किया। तबरेज ने 4 ओवर में महज 27 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और जीत में अहम भूमिका निभाई।

https://x.com/T20WorldCup/status/1805104965943546234

इसके अलावा ऑलराउंडर मार्को जानसेन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाई। जानसेन ने पहले गेंदबाजी में कमाल करके दिखाया, जानसेन 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान जब साउथ अफ्रीका के लगातार विकेट गिर रहे थे और टीम को एक पार्टनशिप की आवश्यता थी तब जानसेन क्रीज पर आकर न सिर्फ विकेट गिरने से रोके बल्कि छक्का मारकर टीम को जीत भी दिलाई।

https://x.com/bagwan_kamran/status/1805111151740833888

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास