टी20 विश्व कप में सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मेजबान वेस्टइंडीज का सफर अब विश्व कप में खत्म हो चुका है। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली साउथ अफ्रीका दूसरी टीम बन गई है।
https://x.com/ICC/status/1805103637988864252
3 विकेट से जीता मैच
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। जिसके बाद साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान मैच में बारिश आई और मैच को रोका गया। डीएलएस मैथड के बाद साउथ अफ्रीका के सामने 17 ओवर में जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य था।
https://x.com/ICC/status/1805084281221316812
जिसको साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 16.1 ओवर में हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्टब्स ने सबसे ज्यादा 29 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए भी जीत उतनी आसान नहीं थी। लगातार विकेट गिरने के चलते अफ्रीका मैच में एक समय पिछड़ गई थी लेकिन अंत में टीम ने बाजी मार ली।
इस मैच को हारने के साथ ही अब वेस्टइंडीज का विश्व कप में सफर खत्म हो चुका है। ग्रुप-2 से इंग्लैंड के बाद अब साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। शम्सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।