5 रुपये के कुरकुरे का पैकट ना मिलने से पत्नी हुई नाराज, पति ने पुलिस से की शिकायत
उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 5 रुपये के कुरकुरे का पैकट ना मिलने से पत्नी नाराज हो गई. पति का कहना है कि उसकी पत्नी रोज कुरकुरे मांगती है. रोज-रोज कुरकुरे लाकर परेशान हो चुका हूं. दूसरी तरफ कुरकुरे ना मिलाने से बुरी तरह भड़की पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी है. फिलहाल, पुलिस ने इस शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में भेज दिया है. परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई. दोनों को अगली तारीख दे दी गई है. आपस में सुलह करने की नसीहत भी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, थाना शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली लड़की का विवाह थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले लड़के से हुआ था. दोनों का विवाह 2023 में हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था. शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे. लेकिन पत्नी की अत्यधिक कुरकुरे खाने की आदत ने दोनों के बीच विवाद पैदा कर दिया.
आरोप है कि पत्नी रोज पति से ऑफिस से घर आते समय कुरकुरे का पैकेट लाने की डिमांड करती थी. लेकिन एक दिन पति कुरकुरे लाना भूल गया जिससे पत्नी नाराज हो गई. दोनों में इसी बात को लेकर लड़ाई हो गई. पत्नी नाराज हो कर अपने मायके चली गई. पिछले डेढ़ महीने से वह मायके में ही रह रही है.
हाल ही में पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. थाने से शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान लड़के ने बताया कि पत्नी ने 5 रूपये के कुरकुरे को लेकर झगड़ा किया. कुरकुरे नहीं दिलाया तो यह अपने मायके चली गई. वहीं, लड़की ने कहा कि पति ने मारपीट की थी इसलिए मायके गई थी. काउंसलर ने यह भी कहा कि लड़की को कुरकुरे खाने का अधिक शौक है. फिलहाल दोनों पति पत्नी को अगली तारीख दे दी गई है.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.