हालांकि इस मामले में महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया : मृतका की पहचान नीति कुमारी के रूप में हुई है, जो भोलू मंडल की पत्नी थी. घटना के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है.
क्या है पूरा मामला? : बताया जाता है कि बीते 15 मार्च को जब नीति अपने गांव में होली खेलने के लिए मोबाइल लेकर बाहर जाना चाह रही थी. उस दौरान पति ने घर में एक ही मोबाइल होने का हवाला देते हुए उसे बाहर ले जाने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया.
इलाज के दौरान हुई मौत : परिजनों के अनुसार, 18 मार्च को नीति कुमारी की मां और अन्य परिजन एक रिश्तेदार के प्रसव के लिए अस्पताल गए थे. इसी दौरान नीति ने खौफनाक कदम उठाया. आनन-फानन में उसे पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. वहां भी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उसे निजी क्लीनिक में भर्ती कराया दौरान गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप : घटना के बाद नीति कुमारी के भाई दीपक कुमार मंडल ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है. मृतका के भाई ने बताया कि होली के दिन मेरी बहन मोबाइल लेकर बाहर जाना चाह रही थी उसी में विवाद हुआ, जिसके बाद मेरी बहन के साथ उनके ससुराल वालों ने मारपीट की और फिर मेरी मां को बुलाया गया.
”जब मेरी मां बहन को साथ लेकर आ रही थी तो उन्हें जबरदस्ती रोक लिया. इसके बाद उसी दिन शाम को फिर से मेरी बहन के साथ मारपीट हुई. हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया फिर हम लोगों को जानकारी दी गई. मारपीट के कारण ही मेरी बहन की मौत हुई है.”– दीपक कुमार मंडल, मृतका का भाई
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : फिलहाल इस मामले में एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता बताया कि, ”जांच चल रही है और मृतका के पति भोलू मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.