पटना।राजधानी के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा गली नंबर-1 में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति बबलू कुमार ने अपनी पत्नी प्रिया देवी (29) की बेलन से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या का कारण दूसरे युवक से बातचीत का शक और इंस्टाग्राम-फेसबुक पर रील्स अपलोड करना बताया जा रहा है।
मुख्य बिंदु:
- घटना का समय: मंगलवार सुबह 8 बजे
- आरोपी पति: बबलू कुमार, निवासी – गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के पाली गांव
- मृतका: प्रिया देवी (29 वर्ष)
- हत्या का तरीका: बेलन से गला दबाकर
- कारण: सोशल मीडिया पर सक्रियता और दूसरे से बातचीत का शक
- गिरफ्तारी: घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस कार्रवाई:
गांधी मैदान थाना की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को मौके से हिरासत में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।