पत्नी ने गैरमर्द के लिए उजाड़ा अपना ही सुहाग, छह महीने बाद ही पति की हत्या करा दी

Murder

मेरठ से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवती ने प्रेमी के लिए शादी के छह महीने बाद ही पति की हत्या करा दी। हत्या के लिए उसने शूटर को सुपारी दी। पूरी वारदात लूट और हत्या का दिखाई दे इसका पूरा प्लान भी खुद तैयार किया। हत्या भी अपनी आंखों के सामने ही कराई। हत्यारों ने पत्नी के सामने ही पति के सिर और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सुराग मिलते गए और पत्नी की करतूत सामने आ गई। पता चला कि शादी के पहले से ही उसका एक युवक से प्रेम संबंध था। अपनी अय्याशी के लिए ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी साल 22 जून को मेरठ के सरधना की अर्चना की शादी बागपत के बड़ौत के तेवड़ी के अरुण से हुई थी। अरुण एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर था। घटना को लेकर पत्नी अर्चना ने बताया गुरुवार की शाम हम लोग सरधना से बड़ौत लौट रहे थे। नहर के पास अचानक बाइक सवारों ने पीछे से आकर हमारी बाइक रोक ली। इसके बाद लूट करने की कोशिश की। पति ने जब विरोध किया तो उसे गोली मारकर जेवर और पैसे लूट कर फरार हो गए।

राहगीरों की मदद से अरुण को अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में अर्चना को खरोंच तक नहीं आई। अर्चना ने परिजनों को फोन कर बताया कि बदमाशों ने हमला किया और फायरिंग कर हमें लूट लिया। मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। सरेआम दंपत्ति से लूट और हत्या की घटना से पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने परिवार से पूछताछ की। सबके मोबाइल जांचे गए। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए।

अर्चना को वारदात में एक खरोंच तक नहीं आना सबसे पहले शक का कारण बना। इसके बाद पति अरुण के परिजनों ने पुलिस को बताया, गुरुवार को अर्चना ने बेटे से कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। तुम छुट्‌टी ले लो। फिर दवा के लिए कहा। साढ़े 11 बजे अरुण अपनी पत्नी अर्चना को लेकर बुलेट पर घर से सरधना दवाई लेने गया। परिवार वालों को हैरानी थी कि दवा लेने जाते वक्त अर्चना साथ में अपने जेवर क्यों लेकर गई। अर्चना के व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि ये सब प्री-प्लान है।

अर्चना ने घटना के बाद परिवार के लोगों को बताया कि हाईवे से 200 मीटर पहले पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने बुलेट को ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद हम पर तमंचा तान दिया। अरुण का मोबाइल छीनकर रजवाहे में फेंक दिया। इसके बाद उसका पर्स छीना। मेरा आभूषण छीनने लगे तो अरुण ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने अरुण के सिर व सीने में गोली मार दी और फरार हो गए।

अरुण के पिता सतवीर ने बहू अर्चना पर शक जताया। सतवीर के संदेह जताने के बाद पुलिस ने अर्चना के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। जिसमें पति की मौत से पहले और उसके बाद एक नंबर पर लंबी बातचीत सामने आई। इस नंबर को ट्रेस करके पुलिस अर्चना के प्रेमी तक पहुंच गई। इसके बाद नई कहानी सामने आई।

इसमें अर्चना ने अपने प्रेमी संग शार्प शूटर हायर कर पति की हत्या कराई। बाद में अर्चना ने भी पूरी घटना कबूल कर ली। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि अर्चना ने प्रेमी सौरभ संग मिलकर दो शार्प शूटर हायर किए। दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अरुण की हत्या की। अर्चना व सौरभ का पांच साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अर्चना बीए फाइनल की छात्रा है। पति अरुण दिल्ली में कंपनी में मैनेजर था। वहीं रहता था। इधर ससुराल में अर्चना सास, ससुर के साथ रहती थी। ससुराल वालों ने बताया कि शादी वाले दिन भी अर्चना के मोबाइल पर किसी संदिग्ध व्यक्ति के नंबर से कॉल आया था, काफी देर तक उससे बात करती रही। बहू यहां अकेली रहती थी। इसलिए अक्सर वो बेटे से बात करने के बहाने प्रेमी से बातें करती थी। जबकि अरुण उसे एमए कराकर सरकारी नौकरी कराना चाहता था।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.