SportsCricketNational

BCCI अगले साल शुरू करेगा नई लीग? इस तर्ज पर हो सकता है टी10 टूर्नामेंट

आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी बीच, एक रिपोर्ट सामने आई है कि BCCI अगले साल एक नई लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। यह बोर्ड का टियर-2 टूर्नामेंट होगा। माना जा रहा कि BCCI टी10 फॉर्मेट को अपना सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सचिव जय शाह इस लीग को लेकर ज्यादा सक्रिय हैं। उन्होंने इस बारे में बोर्ड के सदस्यों के सामने अपने विचार भी रखे हैं। जय शाह को प्रायोजकों का भी समर्थन मिलता दिख रहा है। अगर लीग की शुरुआत होती है तो यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए नहीं होगी। बोर्ड आईपीएल के बराबर किसी लीग को खड़ा नहीं करना चाह रहा है। यह टियर-2 लीग होगी और इसमें एक तय उम्र तक के खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी।

नए टूर्नामेंट के लिए उम्र सीमा तय होगी

BCCI अगर टी10 क्रिकेट को नहीं अपनाता है तो वह टी20 की एक नई लीग शुरू कर सकता है। इसमें उम्र सीमा तय रहेगी। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के लिए अगर सारी तैयारियां पूरी हो जाती हैं तो बोर्ड अगले साल सितंबर-अक्तूबर में इसका आयोजन कर सकता है। इससे आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहता।

जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को मिलेंगे मौके पिछले कुछ सालों से टी10 क्रिकेट के प्रति फैंस आकर्षित हो रहे हैं। यह कम समय लेता है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी होता है। अबू धाबी टी10 लीग की सफलता ने BCCI को इस बारे में विचार करने के लिए मजबूर किया है। बोर्ड जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को भरपूर मौके देने के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहता है। आईपीएल में भाग लेने वाले बड़े खिलाड़ियों को टी10 लीग से दूर रखा जा सकता है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास