आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होनी है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी बीच, एक रिपोर्ट सामने आई है कि BCCI अगले साल एक नई लीग शुरू करने की योजना बना रहा है। यह बोर्ड का टियर-2 टूर्नामेंट होगा। माना जा रहा कि BCCI टी10 फॉर्मेट को अपना सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI के सचिव जय शाह इस लीग को लेकर ज्यादा सक्रिय हैं। उन्होंने इस बारे में बोर्ड के सदस्यों के सामने अपने विचार भी रखे हैं। जय शाह को प्रायोजकों का भी समर्थन मिलता दिख रहा है। अगर लीग की शुरुआत होती है तो यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए नहीं होगी। बोर्ड आईपीएल के बराबर किसी लीग को खड़ा नहीं करना चाह रहा है। यह टियर-2 लीग होगी और इसमें एक तय उम्र तक के खिलाड़ियों को ही जगह मिलेगी।
नए टूर्नामेंट के लिए उम्र सीमा तय होगी
BCCI अगर टी10 क्रिकेट को नहीं अपनाता है तो वह टी20 की एक नई लीग शुरू कर सकता है। इसमें उम्र सीमा तय रहेगी। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट के लिए अगर सारी तैयारियां पूरी हो जाती हैं तो बोर्ड अगले साल सितंबर-अक्तूबर में इसका आयोजन कर सकता है। इससे आईपीएल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने अपने सबसे बड़े टूर्नामेंट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहता।
जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को मिलेंगे मौके पिछले कुछ सालों से टी10 क्रिकेट के प्रति फैंस आकर्षित हो रहे हैं। यह कम समय लेता है और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी होता है। अबू धाबी टी10 लीग की सफलता ने BCCI को इस बारे में विचार करने के लिए मजबूर किया है। बोर्ड जूनियर स्तर के खिलाड़ियों को भरपूर मौके देने के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहता है। आईपीएल में भाग लेने वाले बड़े खिलाड़ियों को टी10 लीग से दूर रखा जा सकता है।