अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार? रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जाने का मिला न्योता
अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में सियासत तेज हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस का इवेंट बताते हुए कार्यक्रम में जाने से सीधे तौर पर इनकार कर दिया है तो वहीं विपक्ष के कई ऐसे नेता हैं जिनके अयोध्या जाने पर संशय बरकरार है।
दरअसल, पहले यह कहा जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कार्यक्रम का न्योता नहीं मिला है लेकिन अब जेडीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिल गया है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार अयोध्या जाएंगे।जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जेडीयू अध्यक्ष के नाते प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त हुआ है। अब नीतीश कुमार को इसपर फैसला लेना है कि वे अयोध्या जाएंगे या नहीं जाएंगे, पार्टी उनके फैसले से जल्द अवगत कराएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू इंडी गठबंधन में शामिल है। इंडी गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या जाने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस के साथ साथ विपक्ष के कई अन्य नेताओं ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से किनारा कर लिया है। खुद को सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी बताने वाली जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के फैसले पर सभी की नजर हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.