Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘फाइनल नतीजे के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे’, BJP कैंडिडेट रवि शंकर प्रसाद का बयान

GridArt 20240604 125457353

देशभर में मतगणना शुरू हुए एक घंटा हो चुके हैं. शुरूआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी बहुमत में आती नजर आ रही है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे हैं. इस बीच पटना साहिब के सांसद और सांसद प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शुरुआती रुझानों में सुबह से आगे चल रहे हैं. ऐसे में रविशंकर प्रसाद के आवास पर चहल-पहल बढ़ी हुई है।

दिन में मतगणना केंद्र पर जाएंगे: वहीं, ईटीवी से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा कीजिए और परिणाम आने के बाद ही वह अपनी कोई विशेष टिप्पणी करेंगे. वह लोगों से यही अपील करेंगे कि लोगों को शांति से विनम्रता से परिणाम को स्वीकार करना चाहिए. विपक्ष की ओर से जारी लेटर पर कहा कि यह उनकी हताशा है. सभी निश्चिंत रहें, हम लोग जीत रहे हैं. मतगणना केंद्र पर जाने के सवाल पर कहा कि वह दिन में मतगणना केंद्र पर जाएंगे।

पिछली बार भारी मतों से जीते थे रविशंकर: गौरतलब हो कि 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर कांग्रेस के टिकट पर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव लड़े थे और उन्हें रविशंकर प्रसाद से ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हराया था।

किस जाति का दबदबा?: बता दें कि पाटलिपुत्रा लोकसभा क्षेत्र में कुल 2292045 लाख वोटर हैं. जिसमें 1208000 पुरुष और 1083934 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 111 है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर करीब 25 फीसदी कायस्थ वोटर हैं. पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कायस्थ वोटर्स सबसे ज्यादा लगभग 5 लाख हैं. इसके बाद यादव और राजपूत वोटर हैं. पटना साहिब सीट पर अनुसूचित जाति के वोटर भी चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, जिनकी आबादी लगभग 6 प्रतिशत है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *