अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर सियासी बयानबाजी की छींटाकाशी जारी है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इसी क्रम में राम मंदिर के बहाने पर भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम चाहते तो हर जगह अपना महल नहीं बनवा लेंगे. लेकिन मोदी इस हिसाब से दिखाएंगे कि राम भगवान को घर दे रहे हैं, महल बनवा रहे, मंदिर बनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी तो राम मंदिर के बहाने अपने लिए प्रचार करने में लगे हैं. तेजस्वी ने कहा, सब बेकार की बात है, श्रद्धा होनी चाहिए. मन में होनी चाहिए. दिल में होनी चाहिए, नियत साफ होनी चाहिए. गलत काम करते रहेंगे, पाप करते रहेंगे और राम राम जपते रहेंगे तो राम आप पर कृपा नहीं करेंगे।
दरअसल, तेजस्वी यादव मधुबनी गए थे. वहीं उन्होंने राम मंदिर निर्माण को भाजपा द्वारा मोदी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर दिखाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि अगर आप बीमार पड़ जाएंगे तो कहां जाएंगे मंदिर या अस्पताल. पढ़ाई की जरूरत होगी तो कहां जाएंगे स्कूल या मंदिर. मेरी मां उस समय से छठ पूजा और भक्ति करती आ रही है जब नरेंद्र मोदी को यह सब पता भी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी मिलावटी झूठ बोलने के होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर हैं।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर कथित आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधियों पर कभी ईडी तो कभी सीबीआई से कार्रवाई कराई जा रही है. उन्होंने कहा, देश का संविधान खतरे में है. लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई नरेंद्र मोदी या अमित शाह से नहीं है. हमारी लड़ाई दुश्मनी बेरोजगारी, महंगाई, फरेबी, झूठ और भ्रष्टाचार से है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने का काम तेजी से हो रहा है. इसी दौरान उन्होंने राम मंदिर को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया और जमकर कटाक्ष किया।