Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट में हुई गड़बड़ी मामले में होगी ED की एंट्री?, बोले मांझी – मोदी सरकार में नहीं बचेगा कोई भ्रष्टाचारी

BySumit ZaaDav

अक्टूबर 26, 2023
GridArt 20230619 132701792

BPSC यानी बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद सियासत गरमाने लगी है। इस मामले को लेकर अब अभ्यर्थियों में भी उबाल दिखने लगा है लिहाजा शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं, इस पूरे मामले पर अब बिहार के विपक्षी दलों ने भी मोर्चा खोल दिया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी लगातार रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार पर हमलावर रूख अख्तियार किए हुए हैं। गुरुवार को एकबार फिर जीतन राम मांझी ने सत्तापक्ष को घेरा है।

जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि सूबे के BPSC शिक्षक नियुक्ति घोटाले में “जॉब फ़ॉर मनी” स्कैंडल को लेकर यदि ED की इंट्री होगी तो घमंडिया गठबंधन के लोग कहेंगे चुनाव है तो छापेमारी हो रही है। नियुक्ति घोटाला हो या ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला ED की एंट्री होनी चाहिए। “मोदी सरकार में कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचने वाला”।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *