पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार में सौ प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जायेगा। नौजवानों को प्रतियोगिता परीक्षा फॉर्म भरने के समय उनसे फीस नहीं ली जाएगी और परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर आने-जाने के लिए किराया के साथ उनके ठहरने की सुविधा भी सरकार देगी।
गुरुवार को प्रदेश राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा और पासी समाज के लिए ताड़ी को 2016 के अधिनियम से अलग कर दिया जाएगा। उन्होंने खुद को नशामुक्त समाज का पक्षधर बताया और आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी कानून अपने उद्देश्यों से भटक गई है। बिहार में शराबबंदी फेल है। इसे पटना उच्च न्यायालय की पिछले दिनों की टिप्पणी से समझा जा सकता है। राज्य में शराबबंदी लागू होने के बाद से 2024 तक 12,79,387 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें 99 प्रतिशत अति पिछड़ा और एससी-एसटी वर्ग के लोग हैं।