अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी सेवा का करेंगे शुभारंभ
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को शहर के डिमना में स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी सेवा का शुभारंभ करेंगे. सीएम आज बालीगुमा मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
सीएम आज दोपहर 1 बजे मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद वे बालीगुमा तिलका माडी स्टेडियम मैदान पहुंचेंगे जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,मंत्री रामदास सोरेन , कई विधायक समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.386करोड़ की लागत से नवनिर्मित अस्पताल का निर्माण हुआ है. अस्पताल में751बेड होगा. अस्पताल बनने से आसपास के लोगों में खुशी की लहर है. बरसों पुरानी मांग आज लोगों को पूरा होगा.
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है. डीसी ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.