JDU के सांसद बीजेपी करेंगे ज्वॉइन? संजय राउत के बयान से अटकलें तेज, नीतीश को लेकर भी बोले

IMG 9226

शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल-यूनाइटेड (JDU) केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग हो सकती है। उन्होंने यह बयान यह दावा करते हुए दिया कि बीजेपी जदयू के 10 सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिशे कर रही है।

संजय राउत ने आरोप लगाया कि बीजेपी बिहार में अपने सहयोगी दल जदयू के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी ने बिहार में जेडीयू के 10 सांसदों को तोड़ने की साजिश शुरू कर दी है, जिससे नीतीश कुमार असहज महसूस कर रहे हैं। मुझे शक है कि वह एनडीए में बने रहेंगे या नहीं।”

बिहार चुनाव को लेकर क्या कहा?

शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू के एनडीए के घटक दल के रूप में चुनावी मैदान में उतरने की संभावना नहीं है। उनका कहना है कि बीजेपी द्वारा जदयू के सांसदों को तोड़ने की कोशिश से नीतीश कुमार की पार्टी की स्थिति अस्थिर हो गई है। बता दें कि वर्तमान में जेडीयू के लोकसभा में 12 सांसद हैं, जो केंद्र में एनडीए सरकार के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में बीजेपी अपने दम पर बहुमत में नहीं है।

मोदी 3.0 कार्यकाल को लेकर बड़ा दावा

इससे पहले संजय राउत ने गुरुवार को अपने एक बयान में दावा किया कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक सत्ता में रह पाएगी। राउत ने कहा कि यदि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने में नाकाम रहती है, तो इससे न सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी राजनीतिक बदलाव आएगा।