हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का बड़ा झटका लगा है। यूपी विधानसभा चुनाव में राम मंदिर के मुद्दे पर गाना गाकर बीजेपी के कैंपेन को हवा देने वाले कन्हैया मित्तल कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया मित्तल ने कहा है कि उनका मन कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस के साथ बातचीत की पुष्टि की है। खबरों के मुताबिक कन्हैया मित्तल पंचकुला से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा ने पंचकुला से ज्ञान चंद गुप्ता को टिकट दिया है।
इससे पहले कन्हैया मित्तल ने अग्रोहा धाम से हिसार तक पदयात्रा भी की थी। कन्हैया मित्तल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा में गीत गाने वाले रॉकी मित्तल भी हरियाणा में कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। रॉकी मित्तल ने तो बकायदा गाना गाकर राहुल गांधी से माफी मांगी थी। जाहिर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जिस तरह से कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है, उससे पता चलता है कि जमीनी रुझान क्या है।
बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान कन्हैया का गाना, ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ काफी फेमस हुआ ता। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने यूपी के सीएम योगी से भी मुलाकात की थी और कन्हैया ने सार्वजनिक मंचों से पीएम और सीएम की तारीफ कर चुके हैं। बीते साल कन्हैया ने योगी सरकार के गुणगान करने वाले गाने ‘मैं यूपी बोल रहा हूं’ को भी आवाज दी थी। मीडिया को दिए अपने बयान में कन्हैया मित्तल ने कहा कि मैंने योगी आदित्यनाथ के लिए गाना गाया था। बीजेपी के लिए नहीं। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में यह संदेश जाए कि बीजेपी अकेले पार्टी नहीं है, जो सनातन की बात करती है।
यही नहीं कन्हैया मित्तल ने ओलंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वॉइन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बहुत-बहुत बधाई मेरी भाई और बहन को। हरियाणा में कांग्रेस ने 31 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। माना जा रहा है कि बाकी सीटों के लिए भी अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।कन्हैया मित्तल पंचकुला से विधानसभा चुनाव में टिकट मांग रहे हैं।