लखनऊ: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की। सपा मुखिया ने खेसारी लाल से मुलाकात की एक तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। तस्वीर में दोनों हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। फोटो में खेसारी मुस्कुराते दिख रहे हैं।
खेसारी लाल से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कही ये बात
अखिलेश यादव ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक कलाकार अपने अभिनय से समाज को सही दिशा दिखाने की क्षमता रखता है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित करना सत्ता में बैठे लोगों का कर्तव्य है।”
खेसारी लाल ने अखिलेश यादव के ट्वीट का दिया जवाब
सपा प्रमुख के ट्वीट का जवाब देते हुए खेसाली लाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘अखिलेश भैया, आपकी यह सोच हर कलाकार के लिए प्रेरणा से भरा हुआ है। आपके विचारों से मैं पूरी तरह सहमत हूं। कलाकारों और समाज के हित में हम सभी को मिलकर काम करना ही होगा’।
मुलाकात के बाद लगने लगी अटकलें
इस मुलाकात ने कई राजनीतिक अटकलों को हवा दे दी है। सियासी गलियारों में अटकलें लगने शुरू हो गई हैं कि क्या यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगे? हालांकि यह अटकलें ही हैं। सपा और खेसारी की तरफ से इस संबंध में अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है।
पहले भी अखिलेश से मिल चुके हैं खेसारी
यह पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की हो, इससे पहले भी कई मौकों पर दोनों की मुलाकात हो चुकी है। इससे पहले खेसारी बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ कई मौके पर देखे गए हैं। वह भोजपुरी फिल्मों को बढ़ावा और बिहार के लोगों की भलाई के लिए बात करते रहे हैं।